मुख्य दरवाजा सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय

आज मैं आप से वास्तु शास्त्र के बारे में कुछ बाते शेयर करना चाहती हू की, कितना महत्व का है ये वास्तु शास्त्र।हमारे ऋषि मुनि जी ने इसे कुछ सोच समझकर ही बनाया होगा है ना पर कही न कही आज हम इसे भूल गए है। तो उसी को मैं आप सब से अवगत करवा दुगी।

तो स्टार्ट करते है हमारे घर के दरवाजे से, 
१) घर के दरवाजे पर रोशनी होनी चाहिए क्योंकि अंधेरा नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है। जिससे आप के घर में ज्यादा बीमारियां आ सकती है, पैसे नही बचते, घर में शांति नहीं रहती वगैरा ……. हो सकता है।
२)घर के एंट्रेंस पर सुंदर रंगोली बनाएं, दिया लगाए, umbra पट्टी की पूजा करे। जिस से माता लक्ष्मी अट्रैक्ट होगी और घर में शांति बनी रहेगी।
३)सुबह और शाम आप इत्र या गुलाब जल को छिड़क दो पॉजिटिव एनर्जी अपने आप बढ़े gi और आप खुद उसे फील करो ge।
४) दरवाजे के पास आप के जूते और चप्पल बिखरे नही होने चाहिए। दरवाजे के पास कोई बड़ा समान नही रखना चाहिए वहा पर हवा का आना जाना प्रॉपर चाहिए ताकि एनर्जी ब्लॉक ना हो।
५) घर के दरवाजे पर हमे स्वास्तिक या घोड़े की नाल “U” शेप में लगानी चाहिए। हम “शुभ” , “लाभ” भी लिख सकते है।
६) जब हम घर में पोछा लगाते है तब पानी में खड़ा नमक डालना चाहिए जिस से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।
७) सुबह और शाम घर में कपूर आरती का करना बहोत अच्छा माना गया है।
८) अगर आप के घर में शंख है तो सुबह और शाम शंखनाद जरूर करे जिससे माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आप को आशीर्वाद दे gi।

यह कुछ घर के दरवाज़े के उपाय है जिसके करने से आप के घर में सदा शांति बनी रहेगी।

Translate »